Posts

Showing posts from February, 2022

दानापुर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

Image
  भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सम्पूर्ण संगीत जगत शोकाकुल है..... लोग अपने-अपने तरीके से स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दे रहे है..... इसी क्रम में दानापुर के आरपीएस मोड़ पर समाजसेवी चांदनी पाण्डेय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया..... इस मौके पर सैंकडो लोगों ने कैंडिल जलाकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रंद्धाजलि अर्पित की..... इस अवसर समाजसेवी चांदनी पाण्डेय ने कहा कि लता मंगेशकर जैसी गायिका अब शायद ही पैदा हो पायेगी.... श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की अनामिका सिंह ने कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर संगीत जगत की एक धरोहर थी जो आज हम लोगों के बीच नहीं है.... इस मौके पर रवीश पांडे, विवेक सिंह, मधुलिका, ज्योति, उत्पल पांडे, विवेक सिंह, सुनीता, गुड़िया, सुरभि के अलावे अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी....