Posts

Showing posts from March, 2022

आम आदमी को बड़ा झटका.. पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू LPG के दाम में भारी बढ़ोतरी, नई कीमत आज से लागू

Image
  आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो गई है. पहले यह 899.50 रुपये थी. अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी अब आज से 976 रुपये हो गई है. इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है. बता दें कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद 21 मार्च 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ था और न ही महंगा. अलबत्ता इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई थीं. हालांकि इस दौरान कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिला. 

DDU-GKY टीम लीज सर्विस लिमिटेड के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
  दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत टीम लीज सर्विस लिमिटेड के द्वारा प्रशिक्षित छात्र और छात्राओ को सर्टिफिकेट वितरण किया गया... आपको बताते चले की दिन दयाल उपाध्याय ग्रामिण कौशल योजना ग्रामीन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है जिसके अंर्तगत BPL छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाता है। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार ठाकुर, स्टेट क्वालिटी हेड अभिषेक कुमार, प्लेस्टमेट मैनेजर केशव कुमार सेन्टर मैनेजर मुकेश कुमार व मिथिलेश,रितु,जया, समीक्षा,इन्द्रजीत सुजित, विकास, मोठन कुमार,आदि उपस्थित रहे एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..

दानापुर नगर परिषद् के उपमुख्य पार्षद दीपक मेहता की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Image
  दानापुर नगर परिषद् के उपमुख्य पार्षद दीपक मेहता की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.... इस अवसर पर राधेश्याम वृन्दावन रसिक , मथुरावाले के कलाकारों ने मथुरा-बरसाने वाली राधा-कृष्ण की होली के लोकगीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया...... राधा-कृष्ण बने कलाकारों ने बरसाने की लठमार होली, मथुरा व वृंदावन की कुंज गलियों की होली का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया.... सदस्यों ने भी लोकगीतों पर नृत्य कर आनंद लिया.... इस मौके पर उपमुख्य पार्षद दीपक मेहता ने कहा कि होली पर्व ब्रज का विशेष पर्व है.... यह पर्व आपसी भाईचारा व प्यार को बढ़ाता है.... इस पर्व पर हर व्यक्ति को मन के अंदर के बैर को निकाल कर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए..... कार्यक्रम के दौरान सभी ने लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया, वहीं एक-दूसरे को होली की बधाई दी.... इस मौके पर शिल्पी मेहता , शंकर मेहता, मुरारी प्रसाद सिंह, विनय कुमार , डब्लू कुमार ,प्रमोद कुमार , रिक्की कुमार , विजेंद्र कुमार , पार्षद गोपाल प्रसाद , अशोक कुमार व जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य लोग मौजूद थे....

दानापुर नगर परिषद के भावी उम्मीदवार प्रेम कुमार ने ताराचक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया

Image
  दानापुर नगर परिषद के भावी उम्मीदवार प्रेम कुमार ने ताराचक के मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.....जिसमे सकड़ो संख्या में महिलाये और पुरुषो ने शिरकत की और एक-दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर होली का बधाई दी..... इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे.... इस मौके पर प्रेम कुमार ने कहा की होली एक आपसी प्यार का त्यौहार है इसलिए इस पर्व पर आपसी भाई चारा बनाये रखे और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाये