दानापुर नगर परिषद् के उपमुख्य पार्षद दीपक मेहता की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
दानापुर नगर परिषद् के उपमुख्य पार्षद दीपक मेहता की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.... इस अवसर पर राधेश्याम वृन्दावन रसिक , मथुरावाले के कलाकारों ने मथुरा-बरसाने वाली राधा-कृष्ण की होली के लोकगीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया...... राधा-कृष्ण बने कलाकारों ने बरसाने की लठमार होली, मथुरा व वृंदावन की कुंज गलियों की होली का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया.... सदस्यों ने भी लोकगीतों पर नृत्य कर आनंद लिया.... इस मौके पर उपमुख्य पार्षद दीपक मेहता ने कहा कि होली पर्व ब्रज का विशेष पर्व है.... यह पर्व आपसी भाईचारा व प्यार को बढ़ाता है.... इस पर्व पर हर व्यक्ति को मन के अंदर के बैर को निकाल कर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए..... कार्यक्रम के दौरान सभी ने लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया, वहीं एक-दूसरे को होली की बधाई दी.... इस मौके पर शिल्पी मेहता , शंकर मेहता, मुरारी प्रसाद सिंह, विनय कुमार , डब्लू कुमार ,प्रमोद कुमार , रिक्की कुमार , विजेंद्र कुमार , पार्षद गोपाल प्रसाद , अशोक कुमार व जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य लोग मौजूद थे....
Comments
Post a Comment