दानापुर में जलजमाव से आफत: नगर परिषद के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से सड़क पर भरा नाले का पानी, रोज हो रही दुर्घटनाएं

दानापुर में पिछले डेढ माह से नगर परिषद क्षेत्र के तकियापर गोला रोड मुख्य मार्ग के पंचशील नगर में जल जमाव से सड़क पर गड्डे से होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिसका साइकिल, बाइक व ई रिक्शा सवार लोग शिकार हो रहे है। स्थानीय और उस रास्ते से गुजरने वाले लोग नाले के गंदे पानी और गढ्ढे में आने जाने के लिए विवश है। स्कूली बच्चे और महिलाओं को इससे खासा परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
आए दिन ई रिक्शा और बाइक सवार नाले में गिरकर जख्मी हो रहे है। इसके बावजूद नगर प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है। इस सम्बन्ध में स्थानीय जयचंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पिछले डेढ माह से बारिश और नाले के पानी से पंचशील नगर में सडक पर जल जमाव के कारण गड्डे हो गए है। सडक पर जल जमाव के कारण सडक और नाला का पता नही चलता है। जिसके कारण प्रत्येक दिन बाइक, ई रिक्शा, चार पहिया वाहन सवार नाला में गिरने से जख्मी हो रहे है। स्कूली बच्चे और महिलाएं गंदे पानी में घुस कर अवागमन को विवश है। पिछले 25 अगस्त को स्थानीय लोगों व ई रिक्शा चालकों ने आगजनी कर आठ घंटे तक सड़क जाम किया था। लेकिन अभी तक नगर परिषद की ओर से कोई करवाई नहीं हुई। राकेश कुमार ने बताया कि महीने भर से नाले के पानी के जमाव के कारण बदबू आने लगे है। जिससे गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है। महिलाओं को बाइक पर बिठा ले जाना मुश्किल हो गया है। कल एक बाइक सवार नाले में गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शारदीय नवरात्र कुछ दिनों के बाद से शुरू हो रहा है। इस गंदगी में हमलोग नवरात्र कैसे करेंगे यह सोचने की जरूरत है। वही स्थानीय लोगों कि माने तो परिषद परिषद और उसके एडम एजेंसी द्वारा नाला उडाही और जल निकासी के नाम पर लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी पंचशील नगर में सडक पर से जल जमाव निकासी व सडक पर बने गड्डे का मरम्मत कार्य नही कराया गया है। जिससे कारण आय दिन सडक पर जल जमाव व गड्डे मे गिर कर लोगजख्मी हो रहे है। इसकी सुधि लेने के लिए नप के मुख्य पार्षद , पार्षद व परिषद के अधिकारी ने आज तक कोई उचित पहल किया गया है। परिषद के ईओ पंकज कुमार ने बताया कि जल निकासी का कार्य करवाया जा रहा है। जल्द हो लोगो को जल जमाओ से निजात मिल जायेगा। जल निकासी के बाद सडक पर बने गड्डे को मरम्मत कराया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

दानापुर में छात्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला