दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार
पटना की दानापुर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियो के पास से चार देशी कट्टा, दो देशी पिस्टल, एक मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और पांच मोबाइल बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान चंदन कुमार, टुनटुन यादव, सुमित कुमार, कुमार अमरजीत यादव उर्फ छोटू, राहुल कुमार, मनीष कुमार, योगी कुमार और राधेश्याम प्रसाद के रूप में हुई है। इस बात की जानकारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अपराध के रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया का रहा है। इस अभियान के तहत पटना पुलिस हथियार और मादक प्रदार्थ के साथ ही अनुश लगा सके। उसी क्रम में दानापुर पुलिस को सूचना मिली कि हथियार तस्कर और नशे के सौदागर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने लिए पटना की तरफ आ रहे है।
सूचना की जानकारी मिलते ही मामले का सत्यापन करते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने नेतृत्व में एक SIT गठित की गई। गठित टीम के द्वारा दानापुर के सगुना मोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार छह युवक और एक स्कूटी पर सवार दो युवक खगौल स्टेशन की तरफ से सगुना मोड की तरफ आ रहे थे। पुलिस की वाहन जांच देख सभी भागने के कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। आगे बताया कि बरामद हथियारों के एक बैंक डकैती में इस्तेमाल होने वाला था। घटना होने से पहले से विफल कर दिया गया। गिरफ्तार अपराधी पटना और नालन्दा जिले के रहने वाले है। गिरफ्तार अपराधी हथियार तस्करी का भी काम करते थे। ये हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य भी है। इनके मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर देशी कट्टा को 15 से 20 हजार और पिस्टल को 40 हजार में बेचा करते थे। गिरफ्तार सभी अपराधियो का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


Comments
Post a Comment