Posts

Showing posts from July, 2025

दानापुर में छात्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला

Image
  दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकांध सराय में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर अपराधियो ने घर के पास शव फेक दिया। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय शिवम कुमार सिंह उर्फ बंटी के रूप में हुई है। मृत युवक के सर में गहरे जख्म के निशान है। जिससे कयास लगाया जा रहा है किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है।  घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे के करीब टहलने निकले गांव के लोगो ने शिवम का खून से लथपथ शव गली में पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगो की भारी भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजन शव से लिपट कर चीत्कार उठे। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना डायल 112 के साथ ही शाहपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को देते हुए FSL की टीम को दी।  सूचना पाकर FSL की टीम मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। इस संबंध ...