Posts

Showing posts from September, 2025

दानापुर में जलजमाव से आफत: नगर परिषद के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से सड़क पर भरा नाले का पानी, रोज हो रही दुर्घटनाएं

Image
दानापुर में पिछले डेढ माह से नगर परिषद क्षेत्र के तकियापर गोला रोड मुख्य मार्ग के पंचशील नगर में जल जमाव से सड़क पर गड्डे से होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिसका साइकिल, बाइक व ई रिक्शा सवार लोग शिकार हो रहे है। स्थानीय और उस रास्ते से गुजरने वाले लोग नाले के गंदे पानी और गढ्ढे में आने जाने के लिए विवश है। स्कूली बच्चे और महिलाओं को इससे खासा परेशानियां झेलनी पड़ रही है। आए दिन ई रिक्शा और बाइक सवार नाले में गिरकर जख्मी हो रहे है। इसके बावजूद नगर प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है। इस सम्बन्ध में स्थानीय जयचंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पिछले डेढ माह से बारिश और नाले के पानी से पंचशील नगर में सडक पर जल जमाव के कारण गड्डे हो गए है। सडक पर जल जमाव के कारण सडक और नाला का पता नही चलता है। जिसके कारण प्रत्येक दिन बाइक, ई रिक्शा, चार पहिया वाहन सवार नाला में गिरने से जख्मी हो रहे है। स्कूली बच्चे और महिलाएं गंदे पानी में घुस कर अवागमन को विवश है। पिछले 25 अगस्त को स्थानीय लोगों व ई रिक्शा चालकों ने आगजनी कर आठ घंटे तक सड़क जाम किया था। लेकिन अभी तक नगर परिषद की ओर से कोई करवाई नह...

दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

Image
पटना की दानापुर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियो के पास से चार देशी कट्टा, दो देशी पिस्टल, एक मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और पांच मोबाइल बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान चंदन कुमार, टुनटुन यादव, सुमित कुमार, कुमार अमरजीत यादव उर्फ छोटू, राहुल कुमार, मनीष कुमार, योगी कुमार और राधेश्याम प्रसाद के रूप में हुई है। इस बात की जानकारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अपराध के रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया का रहा है। इस अभियान के तहत पटना पुलिस हथियार और मादक प्रदार्थ के साथ ही अनुश लगा सके। उसी क्रम में दानापुर पुलिस को सूचना मिली कि हथियार तस्कर और नशे के सौदागर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने लिए पटना की तरफ आ रहे है। सूचना की जानकारी मिलते ही मामले का सत्यापन करते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने नेतृत्व में एक SIT गठित की गई। गठित टीम के द्वारा दानापुर के सगुना मोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार छह युवक और एक...