पप्पू यादव का करोना के बढ़ते रफ़्तार के बिच बड़ा बयान... कहा लॉकडाउन का करेंगे विरोध

पप्पू यादव ने बिहार में एक बार फिर कोरोना को लेकर फिर से लॉकडाउन लगने के आशंकाओ को लेकर पटना में की प्रेस कांफ्रेंस... उन्होंने कहा की यदि कोरोना नियंत्रण के नाम पर लॉकडाउन लगाया गया तो जाप पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी... सरकार अपनी विफलताओ को छुपाने के लिए यदि आम जनता पर लॉकडाउन थोपेगी तो जाप पार्टी इसके खिलाफ आन्दोनल करेगी|


पिछले  लॉकडाउन ने आम लोगो का जनजीवन पहले से ही तहस नहस कर दिया है....कोरोना से कही ज्यादा लोग भूख और गरीबी से मर रहे है...दिन में रैली और रात में लॉकडाउन ये सब नही चलेगा| लॉकडाउन ही एक मात्र इसका हल नही है...इसके नाम पर छुट्टी और लुट दोनों मची है... कोरोनो हमेसा बजट सत्र के पहले आता है और मार्च में चला जाता है...


ओमिक्रोन में मारक क्षमता भुत कम है इसके लिए हमें हाय तौबा मचने की ज्यादा जरूरत नही है...हमें कोरोना को चैलेंजके रूप में लेने की जरूरत है...केंद्र से पैसे आवंटन का समय आ गया है इसलिए कोरोना का भय फैलाकर पैसो का लुट करने का समय आ गया है बच्चो के वैक्सीनेशन को लेकर पप्पू यादव ने कहा की ३ साल पहले ही बच्चो में संक्रमण फैलने का दावा करने वाले कोई भगवान नही है 

पप्पू यादव ने कहा की मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे तथा ट्रेन की भीड़ वर्तमान समय में राजनितिक पार्टियों की रैलियों में भीड़ से कोरोना आखिर क्यों नही होता.. यह सब पैसो की लुट मेडिकल माफियाओ का फैलाया हुआ जाल है|

Comments

Popular posts from this blog

दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

दानापुर में छात्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला

दानापुर में जलजमाव से आफत: नगर परिषद के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से सड़क पर भरा नाले का पानी, रोज हो रही दुर्घटनाएं