हंगामेदार रहा खगौल नगर परिषद् की साधारण बोर्ड की बैठक, सर्वसम्मति से पास हुए तीन एजेंडे.
बैठक में वार्ड नंबर 23 रेखा देवी ने खगौल पेठिया बाजार स्थित तालाब को वेंडिंग जोन बनाए जाने का पुरजोड विरोध किया। रेखा देवी ने कहा की मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जन जीवन हरियाली के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसपर नप अध्यक्ष ने वार्ड पार्षद को गरीब विरोधी बताते हुए उनकी मांग को खारिज कर दिया।
बैठक को लेकर खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया की बैठक के दौरान तीन एजेंडा सर्वसम्मति से पारित की गई। जिसमे अहम एजेंडा मोती चौक स्थित विवाह भवन को तोड़कर मार्केट कॉम्प्लेक्स के साथ विवाह भवन बनाने तथा जयराम बाजार पेठिया बाजार स्थित परती गढ्ढे को भर कर वेंडिंग जोन और बाजार समिति बनाने को लेकर रहा। तालाब को वेंडिंग जोन बनाने के लेकर उन्होंने कहा की पेठिया बाजार जो की खगौल थाना के बगल में तालाब नुमा खाली जमीन है उसे वेंडिंग जोन बनाया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्युकी जो फुटपाथी दुकानदार है उसे आए दिन उन्हें प्रशासन के लोगो से परेशानी होती है। फुटपाथी दुकान सड़क किनारे लगने के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। फुटपाथी गरीब दुकानदारों को किसी तरह को कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए वहा पर वेंडिंग जोन बनाया जायेगा। वेंडिंग जोन बनाकर उन लोगो को दिया जायेगा जो फुटपाथी दुकानदार है। यह मुद्दा वार्ड पार्षदों के सर्वसम्मति से पारित किया गया है।


Comments
Post a Comment