Posts

Showing posts from December, 2023

भावी पीढ़ी के लिए वैश्विक संस्कृति जरूरी

Image
शेरपुर स्थित गार्डन इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को पांचवां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन सांसद रामकृपाल यादव , मैनेजिंग ट्रस्टी पंकज सिंह , निदेशक कुमार बसंत एवं नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।  वार्षिकोत्सव का विषय था रिफ्यूज मोबाइल एडिक्शन ' अर्थात मोबाइल अधिकारिता को अस्वीकार करें। समारोह में छात्र-छात्राओं को मोबाइल अधिकारिता से बचाव के महत्वपूर्ण संदेश को साझा करने के लिए एक साझा संकल्प बनाने के लिए प्रेरित किया गया।  उद्घाटन भाषण में सांसद ने कहा कि एक बढ़ते मस्तिष्क में ऐसे विचारों को डालने की जरूरत होती है जो सकारात्मक और रचनात्मक हो और साथ ही जिनका व्यक्ति के जीवन और समाज पर गहरा असर पड़ता है। हम समझते हैं कि भावी पीढ़ी के लिए वैश्विक संस्कृति जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रश्मि सिंह ने की। मौके पर संतोष सिंह , राकेश कुमार , लकी कुमार , अनूप कुमार , रौशन कुमार , किरण कुमारी , रिचा कुमारी , विजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।    

पति ने तीन बच्चे की मां को मारपीट कर फांसी लगाकर की हत्या

Image
  दानापुर पति ने तीन बच्चे की मां को मारपीट कर फांसी लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार की देर रात शाहपुर थाने के रघुरामपुर गांव निवासी सुधीर चौधरी ने अपनी पत्नी पुष्पा देवी को मारपीट कर फांसी लगा दिया है. पुलिस ने मृतका के पति सुधीर चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुष्पा की मौत सूचना मिलते ही परिजनों चित्कार उठे. पुलिस ने बुधवार को शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका पुष्पा देवी के पिता रंजीत चौधरी ने स्थानीय थाना में मृतका के पति सुधीर चौधरी, ससुर रामरत्न चौधरी, सास पार्वती देवी , ननद चंचल देवी व भैसुर भुषण चौधरी के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र के लाल कोठी संजय गांधी नगर निवासी रंजीत चौधरी अपनी पुत्री पुष्पा देवी का आठ साल पूर्व शाहपुर थाने के रघुरामपुर निवासी रामरत्न चौधरी के पुत्र सुधीर से शादी किया गया था. उन्होंने बताया कि सुधीर मेरी पुत्री से दूसरी शादी किया गया था और शादी के बाद से मेरी पुत्री को ससुरालवालों बराबर प्रताडित करने का आरोप लगाया है. उन्हों...

छात्रा को सड़क पर अर्धनग्न कर सहेली ने सड़क पर की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज कर

Image
 पटना के मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर बाजार के समीप दसवीं वर्ग में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दो सहेलियों ने मंगलवार की शाम अर्द्धनग्न कर सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर किया मारपीट। पीड़ित परिजन मनेर थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की  ब्यापुर हाई स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा दोस्तनगर की सोनम (काल्पनिक नाम) लोदीपुर बाजार से प्रैक्टिकल का कॉपी लाने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह लोदीपुर बाजार के समीप पहुंची। स्कूल में साथ पढ़ने वाले दो सहेलियों ने उक्त छात्रा को जबरन पकड़ लिया। उस दौरान दोनो सहेलियों ने उसके कपड़े को फाड़ते हुए सड़क पर ही अर्द्धनग्न कर जमकर मारपीट की। इसके साथ ही छात्रा को जबरदस्ती अपने घर ले गई जहां पर उसने अपने माता-पिता के सामने भी उसकी पिटाई की। इस दौरान दोनो सहेलियों ने उक्त छात्रा को कई जगह दांत से काटकर जख्मी कर डाला। उसके बाद किसी तरह छात्रा उन दोनो  के चंगुल से छूटकर थाना पहुँची।  उसके बाद छात्रा के माता-पिता ने लिखित शिकायत  की। इस संबंध में मनेर  प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुम...

हंगामेदार रहा खगौल नगर परिषद् की साधारण बोर्ड की बैठक, सर्वसम्मति से पास हुए तीन एजेंडे.

Image
खगौल नगर परिषद में निवार्चित मंडल की बैठक नए सरकार भवन कार्यालय के सभाकक्ष में की गई। वही नगर परिषद की यह बैठक हंगामेदार रही। बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर आपस ने नोकझोक भी हुई। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार सभी को समझने की कोशिश करते नजर आए।  बैठक में वार्ड नंबर 23 रेखा देवी ने खगौल पेठिया बाजार स्थित तालाब को वेंडिंग जोन बनाए जाने का पुरजोड विरोध किया। रेखा देवी ने कहा की मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जन जीवन हरियाली के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसपर नप अध्यक्ष ने वार्ड पार्षद को गरीब विरोधी बताते हुए उनकी मांग को खारिज कर दिया।  बैठक को लेकर खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया की  बैठक के दौरान तीन एजेंडा सर्वसम्मति से पारित की गई। जिसमे अहम एजेंडा मोती चौक स्थित विवाह भवन को तोड़कर मार्केट कॉम्प्लेक्स के साथ विवाह भवन बनाने तथा जयराम बाजार पेठिया बाजार स्थित परती गढ्ढे को भर कर वेंडिंग जोन और बाजार समिति बनाने को लेकर रहा। तालाब को वेंडिंग जोन बनाने के लेकर उन्होंने कहा की पेठिया ...