पति ने तीन बच्चे की मां को मारपीट कर फांसी लगाकर की हत्या


 दानापुर पति ने तीन बच्चे की मां को मारपीट कर फांसी लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार की देर रात शाहपुर थाने के रघुरामपुर गांव निवासी सुधीर चौधरी ने अपनी पत्नी पुष्पा देवी को मारपीट कर फांसी लगा दिया है. पुलिस ने मृतका के पति सुधीर चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुष्पा की मौत सूचना मिलते ही परिजनों चित्कार उठे. पुलिस ने बुधवार को शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

मृतका पुष्पा देवी के पिता रंजीत चौधरी ने स्थानीय थाना में मृतका के पति सुधीर चौधरी, ससुर रामरत्न चौधरी, सास पार्वती देवी , ननद चंचल देवी व भैसुर भुषण चौधरी के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र के लाल कोठी संजय गांधी नगर निवासी रंजीत चौधरी अपनी पुत्री पुष्पा देवी का आठ साल पूर्व शाहपुर थाने के रघुरामपुर निवासी रामरत्न चौधरी के पुत्र सुधीर से शादी किया गया था. उन्होंने बताया कि सुधीर मेरी पुत्री से दूसरी शादी किया गया था और शादी के बाद से मेरी पुत्री को ससुरालवालों बराबर प्रताडित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि ती दिन पूर्व मेरी पुत्री को चाय में जहरीला पदार्थ दे दिया था. जिससे इलाज के लिए मैनपुरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और ठीक होकर मंगलवार को अपने घर गई थी. रात में मेरी पुत्री को मारपीट कर उसके पति ने फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मृतका दो पुत्री व एक पुत्र है. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. मृतका के पति सुधीर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा हो पायेगा.  

Comments

Popular posts from this blog

दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

दानापुर में छात्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला

दानापुर में जलजमाव से आफत: नगर परिषद के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से सड़क पर भरा नाले का पानी, रोज हो रही दुर्घटनाएं