छात्रा को सड़क पर अर्धनग्न कर सहेली ने सड़क पर की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज कर


 पटना के मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर बाजार के समीप दसवीं वर्ग में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दो सहेलियों ने मंगलवार की शाम अर्द्धनग्न कर सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर किया मारपीट। पीड़ित परिजन मनेर थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की  ब्यापुर हाई स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा दोस्तनगर की सोनम (काल्पनिक नाम) लोदीपुर बाजार से प्रैक्टिकल का कॉपी लाने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह लोदीपुर बाजार के समीप पहुंची। स्कूल में साथ पढ़ने वाले दो सहेलियों ने उक्त छात्रा को जबरन पकड़ लिया। उस दौरान दोनो सहेलियों ने उसके कपड़े को फाड़ते हुए सड़क पर ही अर्द्धनग्न कर जमकर मारपीट की। इसके साथ ही छात्रा को जबरदस्ती अपने घर ले गई जहां पर उसने अपने माता-पिता के सामने भी उसकी पिटाई की। इस दौरान दोनो सहेलियों ने उक्त छात्रा को कई जगह दांत से काटकर जख्मी कर डाला। उसके बाद किसी तरह छात्रा उन दोनो  के चंगुल से छूटकर थाना पहुँची।  उसके बाद छात्रा के माता-पिता ने लिखित शिकायत  की। इस संबंध में मनेर  प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की इस बाबत लिखित आवदेन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कारवाई की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

दानापुर में छात्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला

दानापुर में जलजमाव से आफत: नगर परिषद के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से सड़क पर भरा नाले का पानी, रोज हो रही दुर्घटनाएं