Posts

Showing posts from January, 2022

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए उगाही नीतीश की बीमार शिक्षा व्यवस्था का परम्परा बन गया है...देखे विडियो

Image
  सहरसा का बनवारी शंकर कॉलेज! प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए उगाही नीतीश की बीमार शिक्षा व्यवस्था का परम्परा बन गया है, संस्कार बन गया है! और यह बिहार के हर स्कूल-कॉलेज में धड़ल्ले से हो रहा है!

आखिर सुशासन ने खोज लिया नालंदा शराब कांड का बकरा...CM नीतीश के नालंदा में जहरीली शराब से 11 मौत मामले में 'थानेदार' सस्पेंड, बड़े अफसरों पर एक्शन कब?

Image
  नालंदा जहरीली  शराब से 11 लोगों की मौत मामले में बलि का बकरा सुशासन की सरकार ने खोज लिया है.मामले में थानेदार को दोषी करार देते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन एक सवाल हमेशा बनी रहती है की जहरीली शराब मामले में सिर्फ थानेदार ही क्यों बड़े अफसर क्यों नहीं ? यही सवाल बिहार की सत्ता में बड़ी पार्टी बीजेपी भी उठा रही है। बीजेपी अध्यक्ष ने साफ कहा है कि जहरीली शराब मामले में नालंदा के बड़े अफसर की गिरफ्तारी होनी चाहिए।  बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नालंदा जिले में जहरीली शराब की सेवन से  से 11 मौतें हो चुकी हैं। जदयू प्दोरवक्ता ने दो दिन पहले मुझसे जहरीली शराब पर प्रश्न पूछा था। आज मेरा प्रश्न उस दल से है कि क्या इन 11 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा. क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां सान्तवना देता तो यह आपके लिए अपराध है। अगर शराबबंदी लागू करना है तो सबसे पहले नालंदा प्रशासन द्वारा गलत बयान देने वाले उस बड़े अफसर की गिरफ्तारी होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन का काम जिला चलाना होता है ना कि जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों को अजीबोगरीब बीमारी से मरने का कारण बता...

LPG सब्सिडी आपने खाते में आते है या नही... इस प्रकार ऑनलाइन करे चेक

Image
 जैसा की LPG  की दामो में लगातार वृद्धि होती जा रही है... अगर आमजन को सस्ती दामो पर सिलेंडर चाहिए तो उनको सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेना पड़ता है... भारत के सभी राज्यों में एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी अलग-अलग है। अगर कोई परिवार 10 लाख या उससे ज्यादा वार्षिक आय अर्जित करता है तो वह इस सब्सिडी सुविधा का लाभ नहीं ले सकता है। Covid-19 लॉकडाउन के चलते हर घर में गैस सिलेंडर की खपत में इजाफा देखी जा रही है| LPG स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए: सबसे पहले तो आपको http://mylpg.in/ के ऑफिशियल पेज पर जाना है। अब आपको अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर का चयन करना है और 'ज्वाइन DBT' पर क्लिक करना है। अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो DBTL ऑप्शन में शामिल होने के लिए अन्य आइकन पर क्लिक कीजिए। अब आपको अपने LPG प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। यहां पर एक कंप्लेंट बॉक्स ओपन होगा, जहां पर आपको सब्सिडी का स्टेटस दर्ज करना है। अब सब्सिडी संबंधित PAHAL पर क्लिक करके आगे बढ़िए। अब 'सब्सिडी नॉट रिसिव्ड' आइकन पर स्क्रॉल करें। अब 2 ऑप्शन के साथ एक...
Image
एफआईआर की रिसिविंग मांगने पर भड़क गए थानेदार, पीड़ित लड़की ने पटना पुलिस की बदतमीजी का वीडियो बनाकर किया वायरल, मामला सचिवालय थाने का बताया जा रहा है

बिहार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव... सीएम नितीश ने टाली समाज सुधार यात्रा

Image
 बिहार में लगातार कोरोना में तेजी देखी जा रही है...इस बिच एक बड़ी खबर आई है की बिहार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गये है... राज्य के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकेश्वर प्रसाद, अशोक चौधरी और उत्पात मंत्री सुनील कुमार कोरोना संक्रमित पाए गये है...कोरोना की बढ़ते स्थिति को देखते हुए सीएम नितीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है| राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है... बिहार बुरी तरह कोरोना के चपेट में आ रहा है.. राजनितिक गलियारे में भी कोरोना के संक्रमन देखने को मिलने लगा है.....

शाहपुर सड़क दुघर्टना में मृतक अजीत एवं दीनानाथ के परिजनों से मिलने पहुचे भाजपा नेता सनोज यादव...दी सांत्वना

Image
 दानापुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर में ईट से लदे बेलगाम ट्रैक्टर कल सोमवार को करीब दोपहर में सड़क से बीस फीट की दूरी पर दोनों बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए अलाव के सहारा लें रहें थे , इसी बीच में ट्रैक्टर के चाल नशे में धुत होकर धक्का मार दिया अजीत महतो एवं दिनानाथ राय का अस्पताल ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई थी... बीजेपी के कार्यकर्ता अमरेंद्र सिंह के द्वारा सूचना मिलने के उपरांत आज प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों से घर मुलाकात कर सांत्वना दिया और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद किया भाजपा नेता सनोज यादव ने मृतक के के घर से ही दानापुर के संबंधीत अधिकारी से फोन से बात कर सड़क दुघर्टना में सरकार के द्वारा मिलने वाली पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि शीघ्र देने को कहा है और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और सरकार से मृतक के दोनों परिवारों को एक एक सरकारी नौकरी देने की मांग किया।   साथ में पूर्व वार्ड पार्षद राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार,आद्वितीया उर्फ रवि ...

पप्पू यादव का करोना के बढ़ते रफ़्तार के बिच बड़ा बयान... कहा लॉकडाउन का करेंगे विरोध

Image
पप्पू यादव ने बिहार में एक बार फिर कोरोना को लेकर फिर से लॉकडाउन लगने के आशंकाओ को लेकर पटना में की प्रेस कांफ्रेंस... उन्होंने कहा की यदि कोरोना नियंत्रण के नाम पर लॉकडाउन लगाया गया तो जाप पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी... सरकार अपनी विफलताओ को छुपाने के लिए यदि आम जनता पर लॉकडाउन थोपेगी तो जाप पार्टी इसके खिलाफ आन्दोनल करेगी| पिछले  लॉकडाउन ने आम लोगो का जनजीवन पहले से ही तहस नहस कर दिया है....कोरोना से कही ज्यादा लोग भूख और गरीबी से मर रहे है...दिन में रैली और रात में लॉकडाउन ये सब नही चलेगा| लॉकडाउन ही एक मात्र इसका हल नही है...इसके नाम पर छुट्टी और लुट दोनों मची है... कोरोनो हमेसा बजट सत्र के पहले आता है और मार्च में चला जाता है... ओमिक्रोन में मारक क्षमता भुत कम है इसके लिए हमें हाय तौबा मचने की ज्यादा जरूरत नही है...हमें कोरोना को चैलेंजके रूप में लेने की जरूरत है...केंद्र से पैसे आवंटन का समय आ गया है इसलिए कोरोना का भय फैलाकर पैसो का लुट करने का समय आ गया है बच्चो के वैक्सीनेशन को लेकर पप्पू यादव ने कहा की ३ साल पहले ही बच्चो में संक्रमण फैलने का दावा करने वाले कोई भगवान नही ...

भोजपुरी सिने स्टार और सांसद मनोज तिवारी आये करोना की चपेट में

Image
 भोजपुरी सिने स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव हो गये है... उन्होंने इसकी जानकारी खुद मगलवार को अपने ट्वीटर अकाउंट से दी.. उन्होंने ने कहा की उन्होंने खुद में कोरोना के लक्षण देखने के बाद अपने आप को आइसोलेट कर लिया है.. अपने ट्वीट में उन्होंने के लिखा की २ जनवरी की रात से कुछ अस्वथ महसूस कर रहा था.. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल मै उतराखंड के रुद्रपुर में प्रचार करने नही सका... टेस्ट करवाने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया इसलिए सतर्कता बरतते हुए मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया हू ... कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे 

नितीश सरकार आज ले सकती है कोरोना को लेकर फैसला... नाईट कर्फ्यू या सेमी लॉकडाउन

Image
  बिहार में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बेकाबू होते जा रहे है... राजधानी समेत बिहार के अलग अलग  जिलो में कोरोना के मरीजो की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है| ऐसे में इससे निपटने के लिए सरकार नई पाबंदिया लगाने की तरफ बढ़ रही है | आज देर शाम सीएम नितीश कुमार खुद इस मामले पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक करेंगे| इस बैठक में पाबंदियो को लेकर चर्चा की जाएगी| पड़ोसी राज्य झारखण्ड में पाबंदिया लगाई गई है... अब देखना होगा की बिहार में किस तरह की पाबंदिया लगाई जाती है| 

कौन दे रहा है भ्रस्टाचारी VC को संरक्षण ? डा० राजेंद्र प्रसाद एसयुवी पूछताछ के लिए बुलाने पर भी नही गये

Image
 मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे है उन्हे विजलेंस की भी परवाह नही | उनके खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल यूनिट की कार्यवाही के बावजूद वीसी इसकी परवाह किये बेगैर मेडिकल लिव पर है | दरअसल विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने उनको ३ जनवरी को पटना स्तिथ ऑफिस में पूछताछ के बुलाया था लेकिन वो नही पहुचे | इसको लेकर एक बड़ा सवाल उठता है की आखिर इतने बड़े भ्रस्टाचार के आरोपों में घिरे विसी को आखिर कौन दे रहा संरक्षण किसका है उनके माथे पर हाथ जिसकी वजह से वह विजिलेंस की पूछताछ में सहयोग नही कर रहे 

बिहार:- पटना में अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में मारी भीषण टक्कर...तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Image
 पटना से बड़ी खबर आई है जहाँ एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जिप्सी को मारी भीषण टक्कर..घटना बेउर मोड़ के पास गर्दनीबाग की है जिसमे तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस टीम जिप्सी पर रात्रि पेट्रोलिंग के लिए निकली थी जिप्सी में कुल 5 पुलिसकर्मी सवार थे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित हाइवा ने पेट्रोलिंग जिप्सी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और रौंद दिया वही इस दुर्घटना में हाइवा भी वही पलट गया इस घटना में जिप्सी में सवार पांच पुलिसकर्मियों में तीन की मौत एयर 2 बुरी तरह से जख्मी हो गए।