कौन दे रहा है भ्रस्टाचारी VC को संरक्षण ? डा० राजेंद्र प्रसाद एसयुवी पूछताछ के लिए बुलाने पर भी नही गये
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे है उन्हे विजलेंस की भी परवाह नही | उनके खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल यूनिट की कार्यवाही के बावजूद वीसी इसकी परवाह किये बेगैर मेडिकल लिव पर है |
दरअसल विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने उनको ३ जनवरी को पटना स्तिथ ऑफिस में पूछताछ के बुलाया था लेकिन वो नही पहुचे | इसको लेकर एक बड़ा सवाल उठता है की आखिर इतने बड़े भ्रस्टाचार के आरोपों में घिरे विसी को आखिर कौन दे रहा संरक्षण किसका है उनके माथे पर हाथ जिसकी वजह से वह विजिलेंस की पूछताछ में सहयोग नही कर रहे
Comments
Post a Comment