बिहार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव... सीएम नितीश ने टाली समाज सुधार यात्रा
बिहार में लगातार कोरोना में तेजी देखी जा रही है...इस बिच एक बड़ी खबर आई है की बिहार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गये है...
राज्य के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकेश्वर प्रसाद, अशोक चौधरी और उत्पात मंत्री सुनील कुमार कोरोना संक्रमित पाए गये है...कोरोना की बढ़ते स्थिति को देखते हुए सीएम नितीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है| राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है... बिहार बुरी तरह कोरोना के चपेट में आ रहा है..
राजनितिक गलियारे में भी कोरोना के संक्रमन देखने को मिलने लगा है.....
Comments
Post a Comment