जदयू नेत्री के प्रेम में धोखा खाने व उसके मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर खगौल के एक दैनिक अखबार के पत्रकार विशाल कुमार सिंहा ने सिर में गोली मार ली

 

जदयू नेत्री के प्रेम में धोखा खाने व उसके मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर खगौल के एक दैनिक अखबार के पत्रकार विशाल कुमार सिंहा ने सिर में गोली मार ली। घटना के बाद घर में मौजूद छोटी बहन ने पड़ोसियों के प्रयास उसे सगुना स्थित निजी अस्पताल ले गये जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने आइजीएमएस रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अपने आप को गोली मारने से पहले वह अपनी बहन के मोबाइल व्हाट्सअप पर सोसाइड नोट भेजा जिसमें जेदयू नेत्री खगौल के चरघरवा मोड़ निवासी वंदना सिंह और उसके पुत्र व पुत्री पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की बात लिखी हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पत्रकार के कमरे को सील कर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई। घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार अुनप कुमार सिन्हा के एकलौते पुत्र विशाल कुमार सिन्हा उर्फ सीन्कू खगौल नगर से हिन्दुस्तान अखबार में पत्रकार के तौर पर कई वर्षो से कार्यरत थे। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अपने कमरे में कनपटी पर पिस्टल सटा गोली मार ली। गोली की आवाज सुन पिता अनुप सिन्हा, मां शारदा सिन्हा व दिल्ली से कुछ दिन पहले लौटी छोटी बहन वैशाली सिन्हा ने कमरे में जाकर देखा तो होश उड़ गये। विशाल खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा हुआ था और एक पिस्टल पास में ही मौजूद था। वे पास स्थित मार्केट के लोगों को बुला आनन फानन में सगुना स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार व हालत नाजुक देखते हुए राजाबाजार स्थित आइजीएमएस ले गये। जहां वो जिंदगी से हार गए और उनकी मौत हो गई। पत्रकार की बहन वैशाली ने बताया भैया अपने आप को गोली मारने से पहले मेरे व्हाटसअप पर सुसाइड नोट भेजा। जिसमें लिखा हुआ है कि लोजपा नेता स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह की पत्नी जदयू नेत्री बंदना सिंह मेरे साथ 2 अक्टूबर 2020 को शादी की उसके बाद मेरा शोषण करती रही आज जब उनका काम निकल गया है तो अपनी बेटी वंशिका सिंह एवं अपने बड़े पुत्र वैभव सिंह के कहने पर मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर रही हैं। बंदना सिंह शुक्रवार की शाम अपना लाइसेंसी हथियार एवं गैर लाइसेंसी छोटी हथियार मेरे घर पर रखकर बोला दम है तो सुसाइड करके तो दिखाओ। बहन वैशाली ने बताया कि बंदना सिंह से भैया संपर्क दो वर्ष पहले हुआ था। हम सभी बंदना सिंह के खाली पड़े मकान में किराएदार के तौर पर रह रहे है। भैया उनका होटल व मार्केट में निजी दुकान के अलावा उनके सभी व्यापार का देखभाल कर रहे थे। बंदना सिंह से शादी करने की बात कुछ दिन पहले पता चली। वह कुछ दिनों भैया के साथ गलत व धमकी भरे लहजे में बात कर रही थी। वहीं सूचना पर पहुंचे खगौल थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने पिस्टल अपने कब्जे में लेकर पत्रकार के कमरे को सील कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बहन के व्हाट्सअप पर सुसाइड नोट मिला है। वही एफएसएल की टीम को जांच करने की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच व छानबीन की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

दानापुर में छात्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला

दानापुर में जलजमाव से आफत: नगर परिषद के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से सड़क पर भरा नाले का पानी, रोज हो रही दुर्घटनाएं