विधानसभा का उपचुनाव बताते है 2025 का समीकरण: चिराग



लोजपा-रा के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। विपक्ष अलग-अलग समय पर बड़े-बड़े दावे और वादे करता रहा है। लोकसभा चुनाव के वक्त भी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, लेकिन क्या हो गया? एनडीए का न सिर्फ लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा बल्कि चार सीटों पर उपचुनाव में भी जीत मिली। यह अपने आप में 2025 का भी समीकरण बताता है कि आगे क्या होने वाला है।

विपक्ष सिर्फ अफवाह उड़ाना और डराता रहा है। चिराग प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तिरहुत स्नातक सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा के समर्थन में एनडीए के समर्थकों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोजपा-रा का एक-एक कार्यकर्ता अभिषेक झा को समर्थन और सहयोग देगा। हमारी पार्टी ने हमेशा एक सीमेंटेड फोर्स की तरह काम किया है। गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए, इसी दिशा में काम किया है। पीएम मोदी की सोच के साथ महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा और एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने एनडीए के पक्ष में पूरा मन बना लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

दानापुर बैंक डकैती की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार

दानापुर में छात्र का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला

दानापुर में जलजमाव से आफत: नगर परिषद के पंचशील नगर में डेढ़ महीने से सड़क पर भरा नाले का पानी, रोज हो रही दुर्घटनाएं