पटना:बिहटा में कार सवार अपराधियों का दुस्साहस स्कूल जा रही छात्रा को दिनदहाड़े किया अपहरण,लेकिन सड़क जाम ने छात्रा ने बचाई अपनी जान।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड में उसे समय घटना हुई जब सुबह में कक्षा चार की छात्रा पैदल ही अपने घर से स्कूल जा रही थी तभी कार सवार कुछ अपराधी आते हैं और छात्रा को बेहोश कर रहे उसे कार के डिक्की में रखकर भाग निकलते हैं लेकिन अपराधियों को पता नहीं था कि बिहटा में भीषण जाम भी लगी हुई है जिसके कारण बिहटा के राघोपुर बाजार के पास जाम में खरी कार जाम में कई घंटे फंसने के कारण छात्रा को होश आया और वो डिक्की खोलकर कार से भाग निकली। जिसके बाद छात्रा ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिवार और स्कूल के लोगों को दिया।
वहीं छात्रा की मां अरीबा प्रवीण ने पूरे मामले को लेकर बिहटा थाना में लिखित शिकायत भी की है। जहां छात्रा की मां ने बताया कि मेरी दो बेटी और प्रतिदिन दोनों बेटी पैदल ही घर से स्कूल जाती थी। हालांकि जिस दिन घटना हुई उस दिन बड़ी बेटी पहले ही स्कूल चली गई थी लेकिन छोटी बेटी बाद में स्कूल जा रही थी। तभी स्कूल से पहले सड़क पर कुछ कार सवार अपराधी आते हैं और मेरी बेटी से पहले पता पूछने के बहाने से मेरी बेटी को रोकता है जिसके बाद दूसरे अपराधी ने मुंह पर कपड़ा रखकर कार में बैठा किया।जहां कार जाम में फंसने के कारण मेरी बच्ची ने अपने सुझबुझ से कार के डिक्की से निकली और बाजार के मॉल में जाके कॉल की तब हमलोगो को पता चला।
फिलहाल थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि घटना को लेकर बच्ची की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल बाजार में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है और कार की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है।जो भी बात सामने आएगी वो बताया जाएगा।
इधर बिहटा थानाक्षेत्र के जिनपुरा रोड से हुए क्लास चार की छात्रा के अपहरण मामले पर दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि 6 दिसंबर की शाम को बच्ची की मां के द्वारा बिहटा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था ।जहां बच्ची की मां ने बताया कि एक दिन पूर्व यानी 5 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने के दौरान जिनपुरा रोड के स्कूल के पास से बच्ची का अपहरण हो गया था। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कानून कारवाई की जारी है इसके अलावा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है बच्ची से भी पूछताछ की जारी है।

Comments
Post a Comment