पटना:बिहटा में कार सवार अपराधियों का दुस्साहस स्कूल जा रही छात्रा को दिनदहाड़े किया अपहरण,लेकिन सड़क जाम ने छात्रा ने बचाई अपनी जान।
पटना के बिहटा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अपराधियों में कानून का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है जिसका नतीजा यह है कि दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा को कार सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया।हालांकि सड़क जाम के कारण छात्रा ने अपनी सूझबुझ से अपनी जान बचाई और कार से भाग निकली। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड में उसे समय घटना हुई जब सुबह में कक्षा चार की छात्रा पैदल ही अपने घर से स्कूल जा रही थी तभी कार सवार कुछ अपराधी आते हैं और छात्रा को बेहोश कर रहे उसे कार के डिक्की में रखकर भाग निकलते हैं लेकिन अपराधियों को पता नहीं था कि बिहटा में भीषण जाम भी लगी हुई है जिसके कारण बिहटा के राघोपुर बाजार के पास जाम में खरी कार जाम में कई घंटे फंसने के कारण छात्रा को होश आया और वो डिक्की खोलकर कार से भाग निकली। जिसके बाद छात्रा ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिवार और स्कूल के लोगों को दिया। वहीं छात्रा की मां अरीबा प्रवीण ने पूरे मामले को लेकर बिहटा थाना में लिखित शिकायत भी की है। जहां छात्रा की मां ने बताया कि मेरी दो बेटी और प्रतिदिन दोनों बे...