Posts

Showing posts from December, 2024

पटना:बिहटा में कार सवार अपराधियों का दुस्साहस स्कूल जा रही छात्रा को दिनदहाड़े किया अपहरण,लेकिन सड़क जाम ने छात्रा ने बचाई अपनी जान।

Image
पटना के बिहटा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अपराधियों में कानून का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है जिसका नतीजा यह है कि दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा को कार सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया।हालांकि सड़क जाम के कारण छात्रा ने अपनी सूझबुझ से अपनी जान बचाई और कार से भाग निकली। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड में उसे समय घटना हुई जब सुबह में कक्षा चार की छात्रा पैदल ही अपने घर से स्कूल जा रही थी तभी कार सवार कुछ अपराधी आते हैं और छात्रा को बेहोश कर रहे उसे कार के डिक्की में रखकर भाग निकलते हैं लेकिन अपराधियों को पता नहीं था कि बिहटा में भीषण जाम भी लगी हुई है जिसके कारण बिहटा के राघोपुर बाजार के पास जाम में खरी कार जाम में  कई घंटे फंसने के कारण छात्रा को होश आया और वो  डिक्की खोलकर कार से भाग निकली। जिसके बाद छात्रा ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिवार और स्कूल के लोगों को दिया।  वहीं छात्रा की मां अरीबा प्रवीण ने पूरे मामले को लेकर बिहटा थाना में लिखित शिकायत भी की है। जहां छात्रा की मां ने बताया कि मेरी दो बेटी और प्रतिदिन दोनों बे...

अभिमन्यु यादव के अंगरक्षकों पर युवक से मारपीट का मामला दर्ज, अभिमन्यु यादव मौके पर थे मौजूद

Image
 पटना के राजीव नगर थाने में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव के 2 अंगरक्षकों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। मारपीट के समय पूर्व सांसद रामकृपाल यादव और अभिमन्यु यादव मौके पर मौजूद थे। घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की है। पीड़ित नंदन सिंह ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। राजीव नगर के रोड नंबर 14 के पास हुई घटना पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 14 के पास बुधवार की रात करीब 9 बजे मारपीट हुई थी। पीड़ित नंदन सिंह ने बताया कि 'वह अपनी गाड़ी से बच्चों के साथ शादी में जाने के लिए अपनी दुकान को बंद कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव का काफिला मेरी गाड़ी के पास आया, उस समय मेरी गाड़ी रोड के पास रूकी हुई थी। मैंने काफिले को देखते ही अपनी गाड़ी साइड करनी चाही, तभी उनके अंगरक्षक मेरे पास आ गए। एक अंगरक्षक मेरा कॉलर पकड़ कर अपशब्द कहने लगा। पीड़ित का मेडिकल कराया गया पटना के राजीव नगर के थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित नंदन सिंह का मेडिकल कराया गया है। पीड़ित के आवेदन प...

बिहार रेजीमेंट केंद्र ने 686 अग्निवीरों के साथ चौथे अग्निवीर बैच को किया देश को समर्पित

Image
  पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजीमेंट केंद्र में अग्निपथ योजना के तहत बिहार रेजिमेंट के 686 युवा और साहसी अग्निवीरों के चौथे बैच ने अंतिम पासिंग आउट परेड के लिए एक साथ मार्च किया। हरे रंग की वर्दी, उस पर लाल, हरे व पीले रंग से की टोपी पहने अग्निवीरों का उत्साह देखते बन रहा था। वे हाका द्वार से कदम से कदम मिलाते परेड मैदान पहुंचे तो सभी की निगाहे उनकी ओर चली गईं।  भारतीय सेना के इन बहादुर और भावी सैनिकों ने 31 सप्ताह का कठोर सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस बैच ने तिरंगे के सामने गीता, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और बाइबिल के पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर हर कीमत पर राष्ट्र की रक्षा करने की शपथ ली। राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने और सैन्य युद्ध के सभी पहलुओं में विशेषज्ञता हासिल करने की शपथ लेने के बाद, बिहार रेजिमेंट के ये अग्निवीर अपनी योग्यता साबित करने के लिए अपनी अपनी यूनिटों में तैनात होने के लिए पूरी तरह तैयार है।  बिहार रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जसपाल ने प्रभावशाली परेड का निरीक्षण किया और बहुत कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद...

CHO परीक्षा में 100 करोड़ कमाने वाले थे माफिया: जाने क्या है पूरा मामला

Image
पटना में हो रहे राज्य स्वास्थ्य समिति की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों पर बहाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। प्रश्नपत्र लीक होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। फिलहाल EOU इस मामले के तह तक जाने के लिए पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया और बिहारशरीफ में छापेमारी कर रही है।साथ ही EOU पटना के बड़े परीक्षा माफिया रविभूषण के ठिकानों से लेकर घर तक छापेमारी कर रही है। फिलहाल रविभूषण फरार है। EOU की जांच में यह बात सामने आई है कि इस परीक्षा के लिए सभी सेट अभ्यर्थियों से 5-5 लाख रुपए में डील हुई थी। टोकन मनी के रूप में सभी अभ्यर्थियों से 25 से 50 हजार रुपए लिए गए थे। बाकी के पैसे परीक्षा देने के बाद देने थे। वहीं सेंटर सेट करने के लिए इस परीक्षा को करा रही कंपनी वी शाइन टेक प्राइवेट लिमिटेड से 8 लाख में डील हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 60 प्रतिशत सीट (2700) सेट किया गया था। माफियाओं का 100 करोड़ रुपए कमाने का था फर्जीवाड़ा की कहानी अगस्त से ही रची जा रही थी। सेंटर अलॉट होने के बाद से ही कंपनी के अधिकारियों से मिलकर परीक्षा माफिया रवि भूषण और अतुल प्रभाकर फर्जीवाड़े की ...

विधानसभा का उपचुनाव बताते है 2025 का समीकरण: चिराग

Image
लोजपा-रा के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। विपक्ष अलग-अलग समय पर बड़े-बड़े दावे और वादे करता रहा है। लोकसभा चुनाव के वक्त भी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, लेकिन क्या हो गया? एनडीए का न सिर्फ लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा बल्कि चार सीटों पर उपचुनाव में भी जीत मिली। यह अपने आप में 2025 का भी समीकरण बताता है कि आगे क्या होने वाला है। विपक्ष सिर्फ अफवाह उड़ाना और डराता रहा है। चिराग प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तिरहुत स्नातक सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा के समर्थन में एनडीए के समर्थकों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोजपा-रा का एक-एक कार्यकर्ता अभिषेक झा को समर्थन और सहयोग देगा। हमारी पार्टी ने हमेशा एक सीमेंटेड फोर्स की तरह काम किया है। गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए, इसी दिशा में काम किया है। पीएम मोदी की सोच के साथ महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा और एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने एनडीए के पक्ष में पूरा मन बना लिया...